अब खेतासराय में टिकट आरक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_563.html
जौनपुर। खेतासराय स्थित रेलवे स्टेशन पर पीआरएस रेलवे टिकट आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई है अब यात्रियों को टिकट के लिए भटकना नही पड़ेगा। डेढ़ साल से पीआरएस बन्द चल रहा था। जिससे क्षेत्रीय लोगों को असुविधा हो रही थी साथ ही रेलवे को लाखों का घाटा भी हो रहा था । 3 साल पहले उक्त स्टेशन पर टिकट आरक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ । किसी कर्मचारी की नियुक्ति न होने के कारण कुछ ही महीनो में बन्द हो गया तथा सुचारू ढंग से चल नही पाया जिससे यात्री टिकट के लिए भटकने लगे । इसकी शिकायत कई बार नागरिकों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई हल नही निकला । स्टेशन अधीक्षक भाष्कर सिंह ने बताया कि स्टेशन पर पीआरएस की सुविधा स्टेशन की आय को देखते हुए रेलवे ने पुनः बहाल कर दिया गया। एक कर्मचारी की नियुक्ति भी हो गई अब टिकट के लिए यात्रियों को भटकना नही पड़ेगा । टिकट आरक्षण की सुविधा यात्रियों को मिलेगी तथा रेलवे को भी सालाना लाखों की आय भी होगी। यह सेवा पुनः बहाल होने पर यात्रियों में ख़ुशी है ।