डेगूं का कहर ,दो की हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_562.html?m=0
जौनपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेगूं की चपेट में आकर अब तक 10 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। अनेक लोग पीड़ित होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे है लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है। आये दिन डेगूं के नये मरीज सामने आ रहे है जिससे लोगों में इस जानलेवा रोग के प्रति दहशत का माहौल बनता जा रहा है। मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के मोहल्ला साहबगंज निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र हरिओम एवम् 24 वर्षीय विनय कुमार मोदनवाल पुत्र शिवपूजन मोदनवाल को कई दिनों बुखार आ रहा था जिनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था । लगातार बुखार के कारण परिजन इलाहाबाद ले गए जहाँ पर डाक्टरों ने दोनों को डेंगू होने की पुष्टि कर दी । जिससे परिजन परेशान हो गए । इलाहाबाद में भी हालत सुधार न होने पर परिजनों ने दोनों पीड़ित युवकों को लखनऊ के सहारा हपस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत गंभीर बनीं हुयी है ।