मानवता के हत्यारों को दें मुंहतोड़ जवाब
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_552.html
जौनपुर। मानवाधिकार संरक्षण की बैठक जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। जिसमें उड़ी में शहीद हूये जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि उड़ी में हुई घटना पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ छद्म युद्ध है, पाकिस्तान भारतीय जवानों की हत्या कर अपने नापाक इरादों मे लगतार सफल हो रहा है, पूर्व में पठानकोट, गुरदासपुर एवं अब उड़ी इसकी बानगी भर है और अब ऐसे मानवता के हत्यारों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। देश अपने बहादुर जवानों की शहादत कब तक सहेगा, कब तक मां के कोख उजड़ेगे, औरतें बेवा होगी, बच्चे अनाथ होगें कब तक। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व से अब तक यही कहा जाता रहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उनको कड़ी सजा मिलेगी परंतु कोई ठोस परिणाम देखने को नहीं मिला और अब बहुत जरूरी हो गया है कि उसे कोई माकूल जवाब देकर यह बताया जाय कि भारत के गुनहगारों को अब और बख्शा नहीं जाएगा। संस्था के जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने उड़ी में हुई घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान प्रायोजित कृत्य करार दिया। इसी क्रम मंे सभा को अमित गुप्ता, राहुल गांधी, अमित राय एवं विकास साहू ने भी संबोधित किया एवं सभी ने उड़ी में हुई घटना की घोर निंदा की। मानवाधिकार संरक्षण से मांग की, कि देश एवं जवानों की सुरक्षा हेतु जो भी आवश्यक कदम हो वो उठाये जाये और ये सुनिश्चित किया जाय कि भविष्य में हमारे जवानों को और शहादत न देना पड़े और मानवता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। सभा की अध्यक्षता अमित कुमार गुप्ता ने तथा संचालन राहुल गांधी ने किया तथा अंत में जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया एवंे इस मौके पर सुधांशु गुप्ता, अमित राय, विकास साहू, राज सैनी, विनोद कुमार, विजय सोनकर उपस्थित रहे।