कश्मीर में ऐसा आपरेशन चलाया जाय कि फिर किसी सुहागन की मांग सूनी न हो: जूली सिंह

जौनपुर। उडी आतंकवादी घटना में शहीद हुए राजेश कुमार सिंह की पत्नी जुली सिंह सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गाजीपुर जिले में बीस लाख रूपये की चेक प्रदान करेगे और शोक संवेदना प्रकट करेेगें। जूली ने कहा कि मै केवल शहीद की विधवा बनकर घर नही रहना चाहती हूं। मुझे सरकार नौकरी दे जिससे में भी समाज में रहकर देश की सेवा कर सकू। उन्होने यह भी कहा कि आतंकवादी घटना में मारे गये सैनिको का बदला इस तरह से लेना चाहिए जिससे आगे किसी अन्य सुहागन की मांग न सुनी हो।
पिछले रविवार की भोर में जम्मू-कश्मीर के उड़ी कैम्प पर आतंकवादियों ने अचानक गोलाबारी किया था। इस वारदात में जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र का भकुरा गांव के निवासी राजेश कुमार सिंह शहीद हो गये थे। राजेश सिंह की पत्नी जूली सिंह को कल गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और शोक सवेदना प्रकट करेगे। जूली से बात किया गया तो उन्होने कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ ऐसा आरेशन करना चाहिए जिससे वे कभी भारत की तरफ मुडकर देखने की हिम्मत न हो। उन्होने यह भी कहा कि आगे चलकर मेरा बेटा अपने पिता की हत्या का बदला भी ले सकता है। उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार से गुहार लगायी है कि मै एक शहीद की विधवा बनकर घर में रहकर जलालत की जिन्दगी नही जीना चाहती मुझे कोई नौकरी दिया जाय जिससे मैं अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ समाज और देश की सेवा कर सकूं।
उधर राजेश के बड़े भाई ने प्रधानमंत्री से अपेक्षा किया है कि वो पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ ऐसा आपरेशन चलाये कि फिर किसी सैनिक की शहादत न हो






Related

news 4935727635083406220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item