प्रीलिटिगेशन लोक अदालत पीठ द्वारा किया गया वाद का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_542.html
जौनपुर। प्रीलिटिगेशन लोक अदालत पीठ जौनपुर के अधिकारी
धनंजय कुमार मिश्र एवं डा0 दिलीप कुमार सिहं द्वारा प्रीलीटिगेशन वाद
संख्या 26/11 हरिश्ंाकर प्रति पूनम देवी का निस्तारण परस्पर सुलह समझौते के
आधार पर कर दिया गया । इस अवसर पर जनपद न्यायधीश नन्दलाल अध्यक्ष एवं सचिव
राजीव कुमार पालीवाल उभय पक्ष के विद्धान अधिवक्तागण विनोद कुमार
श्रीवास्तव एवं नन्दु यादव एवं प्राधिकरण के रामजियावन एवं राजेश कुमार
यादव तथा सभी पक्षो के लोग उपस्थित रहे । प्रीलिटिगेशन पीठ में सभी प्रकार
के मुकदमो का निस्तारण किया जाता है।