डीएम ने की डायट छापेमारी , खामियां मिलने पर दिया अल्टीमेटम
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_538.html
जौनपुर डायट में इन दिनों बीटीसी के छात्रो की काउसिंलिग करने के बाद कालेज एलाट किया जा रहा है। इस कार्य में लगे बाबू पैसा लेकर छात्र-छात्राओ को नजदीक का कालेज दिया जा रहा है। जो पैसा नही दे रहा है उसको दूर दराज का विद्यालय दिया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलते ही
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी आज अचानक डायट में छापेमारी करके बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में कई कमियां पायी गयी। उन्होने प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि अगर छात्रो का शोषण होने की खबर मेरे तक पहुंची तो आरोपी कर्मचारी समेत आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
कालेज के एलाट कराने आये एक कई छात्रो के अभिभावको सीधे डायट के बाबुओ पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी अच्छी मेरिट होने के बाद भी दूर का कालेज एलाट किया गया और उससे कम नम्बर पाने वाले छात्र को नजदीक का कालेज दिया गया।
उधर डायट प्राचार्य अपने ऊपर लगे सारे आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है सारे कार्य नियम के अनुसार किया गया है।