डीएम ने की डायट छापेमारी , खामियां मिलने पर दिया अल्टीमेटम


जौनपुर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बीटीसी के छात्र-छात्राओ की काउसिलिंग और कालेज एलाटमेंट के नाम पर जमकर धांधली और धन वसूली की जा रही है। आये दिन मिल रही शिकायतो से आज जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने अचानक डायट में छापेमारी किया। इस दरम्यान उन्हे कई खामियां मिली। उन्होने प्राचार्य डायट को जमकर फटकार लगाते हुए निष्पक्षता पूर्वक कार्य करने का आदेश साथ ही चेतावनी दिया कि यदि अब शिकायत मिली तो बख्शा नही जायेगा।
जौनपुर डायट में इन दिनों बीटीसी के छात्रो की काउसिंलिग करने के बाद कालेज एलाट किया जा रहा है। इस कार्य में लगे बाबू पैसा लेकर छात्र-छात्राओ को नजदीक का कालेज दिया जा रहा है। जो पैसा नही दे रहा है उसको दूर दराज का विद्यालय दिया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलते ही
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी आज अचानक डायट में छापेमारी  करके बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में कई कमियां पायी गयी। उन्होने प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि अगर छात्रो का शोषण होने की खबर मेरे तक पहुंची तो आरोपी कर्मचारी समेत आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
कालेज के एलाट कराने आये एक कई छात्रो के अभिभावको सीधे डायट के बाबुओ पर आरोप लगाया कि मेरी बेटी अच्छी मेरिट होने के बाद भी दूर का कालेज एलाट किया गया और उससे कम नम्बर पाने वाले छात्र को नजदीक का कालेज दिया गया।
उधर डायट प्राचार्य अपने ऊपर लगे सारे आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है सारे कार्य नियम के अनुसार किया गया है।



Related

news 2238549279137333728

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item