'सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है...

जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित डीडीएस संस्थान द्वारा गुरुवार को एक जागरुकता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान के शिक्षक एवं विद्यार्थी सिपाह मोहल्ले से होते हुए कोतवाली चौराहे तक पहुंचे इस दौरान हर गली नुक्कड़ पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान 'सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है..." गीत गाते हुए लोग चल रहे थे। सिपाह से कोतवाली तक लोगों ने जागरुकता संगोष्ठी में भाग लिया। 
संस्थान की संचालिका आरती सिंह ने बताया कि आज युवा पीढ़ी को शहीदों के प्रति जागरुक करने की जरुरत है देश के लिए शहीद हुए जवानों को आज की युवा पीढ़ी नहीं पहचान पा रही है इसके लिए हम लोगों ने उनके अभिभावकों, परिवारीजनों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को शहीदों के प्रति जागरुक करें और उन्हें उनके इतिहास बारे में बतायें। उन्होंने उरी आतंकी हमले में शहीद हुए 17 जवानों श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा। देश में हो रही आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए अब केंद्र सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरुरत है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना होगा इसके लिए सेना को खुली छूट दी जाय। शिक्षक गुरुपाल सिंह ने जागरुकता संगोष्ठी का संचालन किया। इस अवसर पर मीनू, अनीष, संदीप, सुरेंद्र, अंकित, सुषमा, किशन, दिलीप, अरविंद, राहुल, अवनीश, दिलीप, शिवम, बृजलाल, नीलम विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र गौतम, शुभम सिंह, अम्बिका, सुमन, फिरदौस, पूजा, अर्चना, संदीप, सोहन, अलीरजा, कृष्णा, सुष्मा रानी, हरीश, सौरभ, सत्यम, विनय, प्रतिमा, विनोद, दीपक, दिव्या सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related

news 3278383883662158639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item