पिटाई से युवक की हालत गंभीर

जौनपुर । जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में नाली के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल  कर दिया। ग्रांमीण घायल को थाने ले गये और दो घण्टे बैठाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी तब पुलिस अधीक्षक को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मेडिकल के लिये सीएचसी भेजा लेकिन  हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद भी पुलिस इलाज के लिये जिला अस्पताल नहीं ले गयी। युवक  थाने पर तड़पता रहा । अब पुलिस मामले को दबाने के लिये पीड़ित से दबाव बनाकर तहरीर बदलवा रही है। चर्चा है कि आरोपी थाने पर तैनात एक एसआई का रिश्तेदार है जो उसे बचाने के जोर आजमाइश कर रहा है।ज्ञात हो कि घायल आशीष शर्मा गरीब है तथा नाई का काम कर परिवार चला रहा है। पड़ोस के बालेन्द्र दुबे, देवेंद्र दुबे से नाली को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। आरोप है कि दोनों दवंग किस्म के व्यक्ति है और जमीन में नाली बनाकर नाबदान कायम करना चाहते है मना करने पर दो दिन पूर्व कहासुनी हुई थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों भाई अपने तीन और साथियों के साथ पहुंच कर लाठी डंडा लात घूसों से जमकर पीटे जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गये उसकी हालत गम्भीर देख थाने ले गये। पुलिस की इस मनमानी से लोगो में आक्रोश है। प्रभारी एसओ ने बताया कि चोट लगी है एक्सरे के लिये जिले पर भेजा जा रहा है, तहरीर नहीं बदली गयी है।

Related

news 6788174326205602421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item