लगाम ढीली पड़ी, पुलिस की मनमानी बढ़ी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_511.html?m=0
जौनपुर। जिले की पुलिस लगाम ढीली होने से मनमानी पर उतर आयी है। धन उगाही जोरों पर चल रहा है और गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। अपसरों के निर्देश बेअसर साबित हो रहे है। दबंगों तथा अपराधियों पर कार्यवाही से बचा जा रहा है। दबाव बनाकर अनेक मामलों में तहरीर बदलवा दी जा रही है तथा जोर जुल्म करने वालों को राहत देने का रास्ता बना लिया जाता है। पूरे जिले में चोरियां और अराजकता का नंगा नाच हो रहा है। आये दिन चोर लोगों की सम्पत्तियों को ले उड़ रहे हैं। पशु तस्करी और अवैध शराब का धन्धा चरम पर पहुंच गया है। पीड़ितों को केस दर्ज कराने में नाको चने चबाना पड़ रहा है। अवैध वसूली को लेकर दरोगा और सिपाही में मारपीट हो रही है। थानों पर दलालों का बोलबाला होने से गरीब और कमजोर वर्ग की सुनवाई कौन कहे उन्हे फटकार कर भगा दिया जा रहा है। लगाम ढीली होने का फायदा जमकर दरोगा और सिपाही उठा रहे है। जिससे आम लोगों में गुण्डे माफियाओं के प्रति भय बढ़ गया है। अपने सम्पत्तियों की सुरक्षा में लोगों की नींद उड़ गयी है। एक ओर जहां थानों को निर्देश दिया जा रहा है कि एफआईआर को वेबसाइट पर लोड कर सार्वजनिक किया जाय वहीं बड़े अपराधों को कम करके अंकित करने और लीपापोती अधिकतर मामलों में करने की कारगुजारी पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाकर सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रही है। कहने को तो जिले में कई मंत्री और सत्ता में अपनी दखल देने वाली हस्तियां जो तबादला कराने में अपनी ताकत दिखाने का ढोग करते है उन्हे आम लोगों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है। शायद फिर से उन्हे चुनाव में जनता के बीच नहीं आना है।