शिया समुदाय ने ईद-उल-अजहा का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया

जौनपुर। शिया समुदाय के मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईद-उल-अजहा की नमाज सदर इमामबाड़ा ईदगाह में ठीक 9ः30 बजे अदा करायी। नमाजियों के अधिक हो जाने के कारण दूसरी नमाज 10ः00 बजे हुई। मौलाना महफुजुल हसन खां ने अपने खुतबे (वक्तव्य) में कहा कि इल्म इन्सानियत, एखलाफ एवं एकता का संदेश देने वाला इस्लाम धर्म मानने वाले लोग पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मना रहे हैं। हिन्दुस्तान में हमें अपने मजहबी काम करने की पूरी आजादी है। हिन्दुस्तान एक महान देश है। मुल्क में फैली हुई सामाजिक बुराईयों शराब, जुआ जैसी लानतों (बुराईयों) से लोगों को दूर रहना चाहिए। सच्चा मुसलमान वही है जो इस तरह की बुराई से दूर रहे। मौलाना ने मुस्लिम समाज व विशेष तौर से शिया समाज से यह आह्वान किया कि वह अपने बच्चों और बच्चियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि वह बड़े होकर देश, परिवार और समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। अन्त में मौलाना ने मुल्क की तरक्की के लिए दुआ करायी और सभी को ईद-उल-अजहा की मुबारकवाद दी। नमाज के संयोजक अली मंजर डेजी ने सभी नमाजियों का शुक्रिया अदा किया व ईदगाह पर आये हुए अधिकारियों ने नमाजियों से गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकवाद दिया। उक्त अवसर पर सर्वश्री मेंहदियूल आब्दी, ए.एम. डेजी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, अहमद रजा, मुस्तफा शम्सी, असलम नकवी, नासिर रजा गुड्डू, इरशाद जैदी, शकील अहमद, डा. हाशिम खां व एसपी सिटी रामजी यादव, एडीएम, सीओ सिटी, ईओ नगर पालिका परिषद, शहर कोतवाल रामभरोसे, पुरानी बाजार चौकी इंचार्ज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related

news 349684834846134839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item