निमंत्रण में शामिल होने गये युवक की बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_498.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के सोतीपुर गांव में निमंत्रण में शामिल होने
गये युवक की बाइक चोरी हो गयी।चोरी की सूचना थाने पर दे दी गयी है,पुलिस
मामले की जाँच कर रही है।बसहरा गांव के रामकृष्ण शुक्ल बगल के गांव सोतीपुर
में कड़ेपति दुबे के यहाँ बुधवार को वार्षिक श्राद्ध के निमंत्रण में शामिल
होने गये थे।बाइक डिस्कवर यूपी 62 ए के खड़ी कर वहाँ गये।कार्यक्रम समाप्त
होने के बाद रात 9 बजे वापस आये तो बाइक गायब थी।बाइक चोरी की सूचना थाने
पर देने के साथ ही कंट्रोल नम्बर 100 पर दी।मौके पर पहुँची पुलिस चोरी की
बाइक की जाँच कर वापस चली आयी।हलाकि अभी तक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज नही
किया गया है।