डेगूं से चल बसा एक और बालक
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_497.html
जौनपुर । जिले में डेगूं का कहर जारी है। खुटहन क्षेत्र के ताजूपुर गांव में इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से एक और बालक की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजन शव की अन्त्येष्ठि सुतौली घाट पर कर दिए। उक्त गांव निवासी बुझई प्रजापति का आठ वर्षीय पुत्र अर्पित कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित था। परिजन शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय मे इलाज करा रहे थे। जहां सुधार न होने पर उसे जिला मुख्यालय के चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए उसे सोमवार को वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिये। गुरुवार की रात उपचार के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना हैं कि मौत डेंगू से हुई है। इसकी पुष्टि वाराणसी के चिकित्सक ने किया है।