राजनीति में वैश्य समाज की हिस्सेदारी नगण्यः डा. सुमंत गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_493.html?m=0
जौनपुर। लोकतंत्र में संख्या बल का विशेष महत्व है। वोट से ही विधायक व सांसद बनते हैं। हमारे भाग्य के फैसला भी ईश्वर के बाद विधानसभा व लोकसभा में कानून के माध्यम से होता है। व्यावसायिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान से सफल संचालक के साथ राजनीति में भी प्रभावी भूमिका की भी अति आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब अच्छे लोग राजनीति मंे सक्रिय लोग भाग लेंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता ने सोमवार को जनपद में आयी राजनैतिक स्वाभिमान अधिकार रथयात्रा के दौरान उमड़े वैश्य बंधुओं के बीच कही। इसके पहले डा. सुमन्त गुप्ता और राष्ट्रीय महासचिव पंकज जायसवाल के नेतृत्व में नगर के पालिक्टेनिक चैराहे से यात्रा निकली जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये टाउन हाल के मैदान पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने दोनों अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्य समाज की राजनीति मंे हिस्सेदारी नगण्य है। देश व प्रदेश में वैश्य समाज की आबादी 18 प्रतिशत है तथा सर्वाधिक राजस्व देने में भी अग्रणी है एवं 80 प्रतिशत रोजगार भी प्रदान हमारे द्वारा ही होता है। वैश्य समाज के सभी उपवर्गों को एक सूत्र में जोड़कर राजनीति में प्रभावी भूमिका होने से ही उत्पीड़न व शोषण से मुक्ति संभव है। वर्तमान मंे मात्र 2 सांसद व 16 विधायक हैं जबकि 116 विधानसभा क्षेत्र वैश्य बाहुल्य है जहां वैश्य मतदाता 15 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक है। जिस समाज की संख्या बल के साथ राजनैतिक आधार पर चुनावी तैयारी की रणनीति होगी, उसी के अनुरूप आने वाले समय में सत्ता की भागीदारी स्थापित हो सकेगी। संख्या बल का प्रदर्शन ही हमारी राजनैतिक ताकत 2017 में स्थापित हो सकेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने 51 किलो की पुष्पमाला से राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमन्त गुप्ता और राष्ट्रीय महासचिव पंकज जायसवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में मछलीशहर चेयरमैन संजय जायसवाल, मुंगराबादशाहपुर चेयरमैन कपिलमुनि, जफराबाद चेयरमैन रेखा बरनवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष उमाकान्त बरनवाल, बबली जायसवाल, हरिशंकर मोदनवाल, पूनम विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, डा. मंजू जायसवाल, आशीष जायसवाल, पिन्टू गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, शुभम जायसवाल, रीता जायसवाल, राजेश जायसवाल, विक्रम गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, अतुल सेठ, महेन्द्र साहू, जीवन शंकर अग्रहरि, विषम्बर बरनवाल सहित सैकड़ों वैश्य बंधु उपस्थित थे। अन्त में जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले मे मारे गये जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही मण्डल उपाध्यक्ष श्याम चन्द्र गुप्ता ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।