कांग्रेस का तोड़ने नहीं जोड़ने में विश्वास: मुन्ना

जौनपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता अरूण कुमार सिंह मुन्ना ने कहा है कि प्रदेश में सपा और बसपा जातिवादी राजनीति कर रही है। इससे विकास कार्य बन्द हो गया है। भाजपा वादा करने वाली पार्टी बनती जा रही है। मोदी ने अनेक वादे किये लेकिन धरातल पर वादे पूरे होते नहीं दिखाई दे रहे है। । झूठे वादों से देश का भला नहीं होने वाला है। वे गुरूवार को पालिटेकनिक चैराहे पर होटल तारा इन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति से उठकर बात करती है। जोड़ने की बात करती है तोड़ने की नहीं। जब चुनाव आता है तो भाजपा तोड़ने की बात करती है। इन्ही मुद्दो को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में आम लोगों से मिलने के लिए घूम रहे हैं। वे आम लोगों से मिलेगें और जनतंत्र की बहाली के लिए प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि चुनाव के पहने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता ने विशाल बहुमत दिया लेकिन अब वादों की शाम दिखाई देने लगी है। मोदी रोजगार ओर गरीबी दूर करने की बात नहीं करते। कांग्रेस ने 60 साल देश को इकठ्ठा रखा। भाजपा के लोग ही इकठ्ठे नहीं हो पा रहे है। कांग्रेस ने जनसंख्या नियत्रंण पर जोर दिया था अब ऐसा नही हो रहा है। बेरोजगारी तमाम समस्याओं की जड़ है इसे समाप्त करने की जरूरत है। सपा और बसपा में फूट है। जनतंत्र की बहाली सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। इस अवसर पर डा0 इन्द्रसेन श्रीवास्तव, डा0 राकेश उपाध्याय मौजूद रहे।


Related

news 9113610791637756325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item