आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाते है जिले के लोग : डीएम

जौनपुर। नगर के रसूलाबाद चौरा माता मंदिर के पास स्थापित नवयुवक गणेश उत्सव संस्था द्वारा गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शिरकत की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी शिवेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि जिले के लोग आपसी भाईचारे के साथ हर त्योहार मनाते है। जिला गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करता है। हिन्दू, मुस्लिम समेत सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोग अपना त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते है चाहे वह होली का त्योहार हो, या ईद का। गणेश पूजनोत्सव में जिस तरह से लोग शांतिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मना रहे है वह जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आने वाले त्योहार भी इस तरह शांतिपूर्वक ढंग से मनाये ताकि जिले की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा बरकरार रहे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा संस्था ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार हसनैन कमर दीपू, राजन मिश्रा को भी सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में गणेश पूजनोत्सव की धूम रहती है जो धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश में भी शुरु हो रहा है। आज जिले में भी जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। यहां के लोग आपसी भाईचारे के साथ अपना हर त्योहार मनाते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हसनैन कमर दीपू एवं संचालन राजन पंडित ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राहुल साहू ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। सम्मान समारोह में शहर कोतवाल रामभरोसे, शकरमण्डी चौकी इंचार्ज निशात जमा खां, पत्रकार मसूद अहमद, कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज, आजम जैदी, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, महामंत्री अश्वनी साहू, विसर्जन प्रभारी अतीत, संरक्षक अचल साहू, लालचंद्र साहू, सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

Related

news 1473094168203148604

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item