झमाझम वर्षा से सड़के बनी झील

जौनपुर। झमाझम हुए बारिश से जहां शहर जलमग्न हो गया सड़के झील बन गयी वहीं इसके कारण बुधवार को सवेरे सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इसी के साथ धान एवं फसलों को फायदा हुआ वहीं कई दिनों से पड़ रही जानलेवा गर्मी से लोगों को राहत भी मिल गयी है। तीन से पड़ रही भीषण उमस से लोग बेहाल हो गये थे । बिजली कटौती इसे और दुःखदायी बना रही थी। रात में आसमान पर बादल छाये रहे और सवेरे साढ़े पांच बजे हल्की बारिश शुरू हुई। कुछ देर रिमझिम वर्षा के बाद मूसलाधार बारिश होने लगी और यह क्रम पूर्वान्ह 11 बजे तक जारी रहा। इससे लोगों को जरूरी कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बच्चे कोचिग और विद्यालय नहीं जा सके। अधिकतर प्राइमरी स्कूलों में रेनी डे मन गया। बारिश से शहर की सड़के जलमग्न हो गयी। आवागमन घण्टों बाधित रहा। सड़क और पटरियों पर जलजमाव हो गया। नालियांे की सफाई न होने से तथा इसे पटिया आदि रखकर ढक देने से बारिश के बाद पानी सड़क पर बहने लगता है और मुसीबत पैदा होती है। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसले लहलहा उठी और किसानों में खुशी छा गयी। जगह जगह जलजमाव से आवागमन की समस्या पैदा हुई।

Related

news 4604171385650667252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item