पुस्तक वितरण का सरकारी दावा हवा हवाई
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_477.html?m=0
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय विकास क्षेत्र के समस्त प्राथमिक
एवं उच्च प्राथमिक सरकारी व अनुदानित गैर सरकारी विद्यालयों में अभी तक
सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण नहीं
हो पाया है। जबकि षष्ट माही परीक्षा का समय नजदीक है गौरतलब हो कि एक तरफ
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन ड्रेस
निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की योजनाएं संचालित हैं ।लेकिन शिक्षा विभाग के
द्वारा अभी तक विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक नहीं बांटा गया। छ माह गुजर
जाने के बाद विद्यार्थी षष्ट माही परीक्षा में किस तरह से प्रश्नों का
उत्तर लिखेंगे। यह अभिभावकों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अगर देखा
जाए तो सरकारी व गैरसरकारी अनुदानित विद्यालयों में शिक्षा की उपेक्षा कर
विद्यार्थी मध्यान भोजन व ड्रेस योजना के चक्रव्यूह में फस कर रह गये हैं। 6
माह के बाद भी पुस्तकों का वितरण न होना प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग पर
प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। ऐसी स्थिति में अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य
को लेकर काफी चिंतित हैं और विवश होकर बच्चों का नाम विभिन्न प्राइवेट
स्कूलों में लिखवाने का मन बना रहे हैंः
जलालपुर विकास क्षेत्र में सरकारी व अनुदानित गैर
सरकारी स्कूलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अभी तक पुस्तकों
के वितरण न होने के संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय सिंह से पूछा
गया तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर तक पुस्तके
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचेगी ।और 13 सितंबर से प्रत्येक
विद्यालयो में पुस्तक भेजने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जबकि 13 तारीख को
मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र पर्व ईद- उल -अजहा का पर्व है और उस दिन
सरकारी अवकाश है।