खम्भे पर पेड़ गिरा, आपूर्ति बाधित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_472.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे के पुरानी बाजार में मंगलवार को एक पकड़ी का पेड़ अचानक बिजली के खम्भे पर धराशाई हो जाने से जहां आपूर्ति बाधित हो गई वही कई लोग बाल-बाल बाख गए। बाजार में जाने का रास्ता घंटो बंद रहा। पुरानी बाजार में सड़क के किनारे एक बिशाल पकड़ी का पेड़ है।जिसका आधा हिस्सा अचानक धराशाई हो गया। पेड़ क़ी एक डाल बगल स्थित खम्भे पर गिरी। जिससे खम्भा तार सहित टूटकर नीचे आ गया। जिससे पुराणी बाजार की आपूर्ति ठप हो गई है। पेड़ के आगोश में आकर जहां दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वही रमेश की रेडीमेड की दुकान व सीताराम की बर्तन की दुकान में भी कुछ सामान टूट गए। थोड़ी देर बाद बाजार के लोगो ने पेड़ को काटकर हटाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।