पशु चिकित्सकों ने टीकाकरण कार्य का किया बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_461.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा टीकाकरण कार्य का बहिष्कार कर दिया गया। इसके बाद सभी चिकित्सक पशु चित्सिालय में एकत्रित होकर आगे की रणनीति बनाये। इस दौरान चिकित्सकों ने प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी चिकित्सकों के समान पशु चिकित्सकों को प्रैक्टिस बंदी भत्ता नहीं दिये जाने के निर्णय के खिलाफ प्रदेशव्यापी बहिष्कार में शामिल होने का एकमत से फैसला लिया गया है। सभी ने मांग किया कि सरकार हमसे विभागीय कार्यों के अलावा अन्य गैरविभागीय कार्य लेती है जिससे उनको प्राइवेट प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिलता है और न ही प्रैक्टिस बंदी भत्ता ही दिया जा रहा है। अन्त में सभी ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूर्ण नहीं होगी तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. केदार नाथ कुशवाहा, डा. ओम प्रकाश यादव, डा. मनोज कुमार, डा. अजय सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. विपिन कुमार, डा. वरूण कुमार, डा. सुनील सिंह, डा. संजय पाण्डेय, डा. आलोक चैधरी, डा. पवन कुमार आदि चिकित्सक मौजूद रहे।