फेके कूड़े से उठ रहा दुर्गन्ध का झोका
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_455.html
जौनपुर। नगर में गन्दगी से लोगों का जीवन नर्क बनता जा रहा है। अनेक स्थानों पर जहां नालियां जाम होकर बजा रही है और कूड़ों का ढेर लगा है वहीं जेसीज चैराहे से नये पुल तक कूड़ा उठाकर सड़क के किनारे फेके जाने से भयंकर बदबू से गुजरना कठिन साबित हो रहा है। कई दिनों से उक्त स्थान पर फेके जा रहे गन्दगी ने नगर के सफाई अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है तथा सुन्दरीकरण में मखमल में टाट का पैबन्द साबित हो रहा है। बारिश का मौसम है और नालियां बनाने का काम चल रहा है। नालियां जाम कर दी गयी है और सड़क पर पानी बह रहा है। जबकि दर्जनों स्थानों पर नालियां सफाई के अभाव में बन्द है और जहां तहां पानी बह रहा है। मलेरिया और डेगूं का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसी हालत में नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करना चाहिए लेकिन इसके विपरीत मनमानी और लापरवाही से मुसीबत पैदा हो रही है। ज्ञात हो कि विगत दिनों स्लाटर हाउस से गन्दगी उठा रही ले जा रही पालिका के वाहन से गिरे मांस और खून से शहर बदबू से थर्रा गया था अब सड़क के किनारे गन्दगी फेक कर जीवन नर्क बनाया जा रहा है। जब बारिश होती है कूड़े कचरे इधर उधर बह कर मुसीबत और दुर्गन्ध पैदा करते है इस पर ध्यान देने वाला कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य को पूरा करने का नहीं दिखाई दे रहा है।