मांगे पूरी होने पर खूब बाटी गई मिठाई
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_453.html
जौनपुर। आज विद्युत वितरण मंडल में कार्यरत वर्ष 2013 में नियुक्त अस्थाई
टी0जी0-2 संवर्ग के कर्मचारियों का स्थाई करण हुआ व् कमेटी नं0- 2 के
अधीन आने वाले कर्मचारियों का समयबध्द वेतनमान लगा । बता दें कि इस माँग को
लेकर विद्युत मजदूर पंचायत की जनपद कमेटी दो-बार अधीक्षण अभियंता से व् एक -
बार कमिटी नं-2 के अध्यक्ष से वार्ताकर समझौता किया था। इस माँग को पूरा
होने पर विधुत मजदूर पंचायत के जिला मंत्री संजय कुमार यादव ने कमेटी नं0-2
के अध्यक्ष अधिशासी अभियंता वी0सी0कुमार को मिठाई खिलाकर अपने साथियों के
साथ ख़ुशी जाहिर की।स्थाईकरण होने के बाद जनपद के विजली कर्मचारियों में
ख़ुशी का माहौल रहा।