अराजकतत्वों ने फूंकी गुमटी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_443.html
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली तिराहा पर बुधवार की रात अराजकतत्वों ने रवि कुमार की गुमटी में आग लगा दिया जिससे पूरी गुमटी जलकर राख हो गयी। नौली गांव निवासी रवि पुत्र राजमन राजभर तिराहे पर गुमटी में सैलून चलाता है। अराजकतत्वों ने गुमटी पर किरोसिन छिड़ककर आग लगा दिया। जबतक आग बुझाने का प्रयास होता गुमटी जल चुकी थी।नौली तिराहा पर अबतक हो चुकी चोरी की घटनाओं समेत कई अन्य मामलों में कीसी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर नहीं दिया।