त्योहारों को लेकर की गयी जिला शान्ति समिति की बैठक
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_441.html
जौनपुर । जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक अतुल
सक्सेना की देख-रेख में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक
हुई जहां बताया गया कि ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार
12 या 13 सितम्बर को मनाया जायेगा।
इस
अवसर पर डा. शकील अहमद, साजिद हमीद, अली मंजर डेजी, पूर्व विधायक अफजाल
अहमद, हाजी मो. तौफीक, रविन्द्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता यतीन्द्र
नाथ त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, लक्ष्मी नारायण यादव, सपा
नेता शकील अहमद ने विद्युत, पेयजल, सफाई, सड़क मरम्मत, नागरिक आपूर्ति,
चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था पर सुझाव दिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष
श्री टण्डन ने गत वर्ष से बेहतर व्यवस्था इस वर्ष देने का आश्वासन दिया।
इसी
क्रम में पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने अनुरोध किया कि कहीं भी किसी
प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस/जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें,
ताकि तत्काल मौके पर कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी श्री गोस्वामी ने
उठाये गये समस्याओं को तत्काल निदान कराने का आश्वासन दिया।
साथ
ही उन्होंने उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, नगर पालिका परिषद जौनपुर
के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बीबी सिंह, एसी
सोनोदिया, अधिशासी अभियंता लोनिवि केजी सारस्वत को समस्याओं को निराकरण
समय से करने का निर्देश दिया।
इस
अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी
उमाकान्त त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय रामजी सिंह यादव, अरूण
श्रीवास्तव, ज्वाइण्ट मजिस्टेªट सतेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर आरपी
सिंह यादव, सिटी मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्रा सहित तमाम अधिकारी, सम्मानित लोग
उपस्थित रहे।