प्रीति प्रथम, यशी द्वितीय, पूजा जायसवाल आयी तृतीय
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_422.html
जौनपुर। जायसवाल महिला समाज द्वारा शाहगंज नगर के खास भादी मोहल्ले में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि आशा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि गीता जायसवाल मुन्नी रहीं। प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिन्होंने राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-गणेश, दूल्हा-दूल्हन सहित अनेक प्रकार के चित्र हाथों पर मेंहदी द्वारा दर्शाया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रीति जायसवाल प्रथम, यशी मौर्या द्वितीय व पूजा जायसवाल तृतीय आयी। डाली जायसवाल के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष रीता जायसवाल, सचिव गीता जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहीं। अन्त में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अन्त में कार्यकम संयोजक डाली जायसवाल ने सभी के प्रति आभार जताया।