लेखपालों की हडताल से भंवर में फंसी स्कालरशिप
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_417.html
जाति व निवास प्रमाणपत्र न बन पानें से जनसेवा केन्द्रों पर मारपीट की नौबत
अभिवावको तथा छात्रों ने छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख आगे बढाने की मांग की
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) लेखपालों द्वारा पूरे प्रदेश में की गयी कलमबंद हडताल की वजह से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट और स्नातक के हजारों छात्रों की आय जाति निवास प्रमाण पत्र नही बन पानें की वजह से उनकी स्कालरशिप भंवर में फंसती नजर आ रही है। हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के लिये सराकर द्वार बढाई गयी 15 सितम्बर की समय सीमा भी समाप्त हो गयी है। जिसका असर इन छात्रों के भविष्य पर साफ पडता नजर आ रहा है। जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाणपत्रों के लिये किये गये हजारों छात्रों का आवेदनों पर लेखपालाे द्वारा रिपोर्ट न लगाये जानें की वजह से प्रमाणपत्र निर्गत नही हाे पा रहा है। जिसकी वजह से जनसेवा केन्द्रों पर मारपीट की नैबत आ जा रही है। ऊपर से कोढ में खाज की तरह समस्या तब और भी बढ गयी है जबकि दसवी तथा बारहवी तक की कक्षाओं के लिये आनलाईन छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढाकर 15 सितम्बर की गयी परन्तु लेखपालों की हडताल से वो समय बढाना भी बेकार गया। क्षेत्र के तमाम अभिवावकों तथा छात्रों नें प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करवाते हुये छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढानें की मांग की है। क्षेत्र के अभिवावक जगानन्द, रामकेश, कृष्णानन्द, मो सैफ आदि अभिवावकों नें बताया कि इस समय जबकि हमारे पाल्यों कोे छात्रवृत्ति का फार्म डालनें के लिये प्रमाणपत्रों की सबसे अधिक आवश्यकता है उसी समय की गयी हड़ताल के नुकसान से छात्रों को बचानें के लिये छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने से लेकर अन्य उपायों की घोषणा तत्काल करना चाहिये।
अभिवावको तथा छात्रों ने छात्रवृत्ति आवेदन की तारीख आगे बढाने की मांग की
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) लेखपालों द्वारा पूरे प्रदेश में की गयी कलमबंद हडताल की वजह से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट और स्नातक के हजारों छात्रों की आय जाति निवास प्रमाण पत्र नही बन पानें की वजह से उनकी स्कालरशिप भंवर में फंसती नजर आ रही है। हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट के लिये सराकर द्वार बढाई गयी 15 सितम्बर की समय सीमा भी समाप्त हो गयी है। जिसका असर इन छात्रों के भविष्य पर साफ पडता नजर आ रहा है। जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाणपत्रों के लिये किये गये हजारों छात्रों का आवेदनों पर लेखपालाे द्वारा रिपोर्ट न लगाये जानें की वजह से प्रमाणपत्र निर्गत नही हाे पा रहा है। जिसकी वजह से जनसेवा केन्द्रों पर मारपीट की नैबत आ जा रही है। ऊपर से कोढ में खाज की तरह समस्या तब और भी बढ गयी है जबकि दसवी तथा बारहवी तक की कक्षाओं के लिये आनलाईन छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढाकर 15 सितम्बर की गयी परन्तु लेखपालों की हडताल से वो समय बढाना भी बेकार गया। क्षेत्र के तमाम अभिवावकों तथा छात्रों नें प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करवाते हुये छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढानें की मांग की है। क्षेत्र के अभिवावक जगानन्द, रामकेश, कृष्णानन्द, मो सैफ आदि अभिवावकों नें बताया कि इस समय जबकि हमारे पाल्यों कोे छात्रवृत्ति का फार्म डालनें के लिये प्रमाणपत्रों की सबसे अधिक आवश्यकता है उसी समय की गयी हड़ताल के नुकसान से छात्रों को बचानें के लिये छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने से लेकर अन्य उपायों की घोषणा तत्काल करना चाहिये।