रोटरी क्लब ने किया सदस्यों का सम्मान समारोह
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_412.html
जौनपुर। रोटरी क्लब ने सिपाह स्थित एक बैक्वे्ट हॉल में वर्ष 2015-16 हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जाने माने समाजविद व पूर्व चांसलर डॉ कीर्ति सिंह द्वारा की गई। कार्यकम के संयोजक एवं निर्वातमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह तथा रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष आशीष चैरासिया द्वारा कार्यकम की शुरूआत अतिथियों के सम्मान से की गई। रोटरी क्लब द्वारा अपने विगत अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह दे कर डॉ कीर्ति सिंह के हाथों सम्मान किया गया। विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रोटेरियनों को क्लब द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह तथा पूर्व सचिव नवीन सिंह को क्लब के नवाध्यक्ष आशीष चैरासिया तथा नवीन सचिव रविकांत जायसवाल द्वारा स्मृति चिन्ही देकर सम्मान किया गया। विशेष सम्मान में डॉ सुधाशु टण्डन को रोटेरियन ऑफ द इयर तथा रवि मिंगलानी, अमित पांडे, मनीश चन्द्रा को विशेष सम्मान से नवाजा गया। वरिष्ठ रोटेरियन श्याम बहादुर सिंह को वर्ष 1974 से रोटेरियन से जुड़े होने पर डॉ कीर्ति सिंह द्वारा सम्मामनित किया गया।
इनरव्हीसल क्लब अध्यक्ष नीलिमा सिंह एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रिया पाटिल, सचिव डॉ अमृता टंडन, दीपमाला, निधी तिवारी, दीपशिखा चैरसिया, सुनिता चन्द्र तथा श्वेता सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यकम मे राजेन्द्र सिंह राज ने अपने मधुर गीतों से समां बाधा और अनेको कर्णप्रिय प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता के. एन. सिंह, मार्निंग वाकर एसोसियेशन के अध्य्क्ष विरेन्द्र प्रधान टी डी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, महेन्द्र नाथ सेठ, सूर्यप्रकाश जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, डा. एस के सिंह, संजय गुप्ता, संजय सेठ, श्याम वर्मा, आशिष तिवारी, अखिलेष श्रीवास्तव, शशांक सिंह रानू, डा. सौरभ रस्तोगी, केके मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, संजय बैंकर, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, जैकी साहू, शिवान्सू श्रीवास्तव, रोटरी तथा इनरव्ही क्लब के सदस्यों सहित शहर की अन्यक जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।
इनरव्हीसल क्लब अध्यक्ष नीलिमा सिंह एवं उपाध्यक्षा डॉ प्रिया पाटिल, सचिव डॉ अमृता टंडन, दीपमाला, निधी तिवारी, दीपशिखा चैरसिया, सुनिता चन्द्र तथा श्वेता सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यकम मे राजेन्द्र सिंह राज ने अपने मधुर गीतों से समां बाधा और अनेको कर्णप्रिय प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता के. एन. सिंह, मार्निंग वाकर एसोसियेशन के अध्य्क्ष विरेन्द्र प्रधान टी डी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, महेन्द्र नाथ सेठ, सूर्यप्रकाश जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, डा. क्षितिज शर्मा, डा. एस के सिंह, संजय गुप्ता, संजय सेठ, श्याम वर्मा, आशिष तिवारी, अखिलेष श्रीवास्तव, शशांक सिंह रानू, डा. सौरभ रस्तोगी, केके मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, संजय बैंकर, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, जैकी साहू, शिवान्सू श्रीवास्तव, रोटरी तथा इनरव्ही क्लब के सदस्यों सहित शहर की अन्यक जानी मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।