सभी बैंकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्र किये नियुक्त, ग्रामीणों को अब नही जाना पडेगा बैंक
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_411.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव
की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में डी0सी0सी0/ डी0अल0आर0सी0 की बैठक
सम्पन्न हुई। एलडीएम ने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2016-17 मार्च 2016
तिमाही तक 871.87 करोड़ की प्रगति हुई है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 88 प्रतिशत
है एवं जून 2016 को समाप्त हये तिमाही तक 198.46 करोड़ की प्रगति हुई है। जो
लक्ष्य के सापेक्ष 17.22 प्रतिशत रही। उन्होंने ऋण जमा अनुपात पर बताया कि
माह जून 2016 समाप्त हुए तिमाही में जनपद का ऋण जमा अनुपात 27.21 प्रतिशत
रहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ 2016 में कृषकों हेतु बीमित राशि
जनपद के अधिसूचित फसल के लिए अधिसूचना के अन्तर्गत निर्धारित प्रीमियम ,
गन्ना के लिये 1 प्रतिशत एवं अन्य फसलों के लिये 2 प्रतिशत, कृषक द्वारा
वहन किया जायेगा। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा 50-50
प्रतिशत अनुदान के रूप में वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जौनपुर में
कुल 112247 किसान क्रेडिट कार्ड लाभान्वित कृषक है, जिसमें प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना के खरीफ मौसम के लिए 10 अगस्त तक सभी योग्य 38234 कृषकों को
फसलबीमा से आच्छादित किया गया।
एरिया
बेस्ड डेयरी स्कीम के अन्तर्गत अगस्त माह तक 1410 लाभार्थियों को योजना से
जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3000 शाखायें खोले जाने का
लक्ष्य के अन्तर्गत जिले में 76 शाखाए खोलने का लक्ष्य था जिसमें सभी
बैंकों द्वारा 59 शाखायें खोली गई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं आधार
सीडिंग की प्रगति पर चर्चा किया गया तथा आधार फीड़िग सभी खाताधारकों का
कराये जाने का निर्देश दिया।
जिले
के सभी बैंकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्र नियुक्त किये
गये है जो अपने क्षेत्र में 25 हजार तक जमा निकासी खाता खोलना अटल पेंशन
योजना का कार्य उनके द्वारा किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के हमारे
खातेदारों को बैंक में जाकर अपना अमूल्य समय बर्बाद नही करना पडे एवं
सुगमता से सुबह से शाम तक बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राम में ही प्राप्त कर
सकते है।
मुख्य
विकास अधिकारी ने बैठक में सक्षम अधिकारी एवं अनुपस्थित अधिकारियों के
विरूद्ध उनके विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया कि वे
विकास कार्यो में सहयोग नही कर रहे है। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली
बैठक में बैंकों के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हो।
उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा खरीफ में
किसानों के बीमा नही कराया गया न ही प्रचार प्रसार कराया गया। पी0डी0 जगदीश
त्रिपाठी ने कहा कि बीमा कम्पनी द्वारा किसानों के मोबाइल पर एस0एम0एस0
द्वारा सूचना अवश्य दी जाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बैंकों
द्वारा कम लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति लाने पर सीडीओ द्वारा नाराजगी
व्यक्त किया तथा हर-हालत में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर आर0बी0आई0 से एजीएम आर के पाडेण्य, क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक
विषमदास, नावार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी, डीडीओ दयाराम, डीडीएजी अशोक
उपाध्याय, जिला समाजकल्याण अधिकारी विकास के एन तिवारी, उपायुक्त एनआरएलएम
कमलेश कुमार सोनी, सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा, जिला खादी गामोद्योग
अधिकारी लालता प्रसाद यादव, डिप्टी सीवीओ राजेश कुमार सिंह सहित अन्य
सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।