पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पटैला गांव में बवाल ,कई थानो की फोर्स तैनात

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव में आज सुबह अचानक स्थिति विगड़ गयी। यहां पर गुरूवार को पुलिस द्वारा एक पशु तस्कर के ईट भठ्ठे से चालिस गाय बरामद करने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगो ने बाजार को बंद कराकर चक्का जाम कर दिया। इस दरम्यान दोनो तरफ से ईट पत्थर चले। खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पांच थानो की पुलिस फोर्स और डेढ़ प्लाटून पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है। मौके पर खुद एसपी अतुल सक्सेना पहुंचकर जायजा लिया।
बीते गुरूवार को खुटहन थाने की पुलिस ने पटैला गांव के पास स्थित शहाबुद्दीन के ईट भठ्ठे से बध के लिए ले जाने वाली चालिस गाय को बरामद किया था। आरोपी शहाबुद्दीन फरार हो गया। शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए जेल में बंद बदमाश पिट्टू खान के समर्थक ने आज सुबह करीब आठ बजे बाजार को बंद कराकर चक्का जाम कर दिया। बाजार बंद कराने को लेकर बाजार वासियों और आंदोलनकारियों के बीच ईट पत्थर चलने लगा जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया। कुछ व्यापारी अपना घर छोड़कर खेत की तरफ भाग निकले। सूचना मिलते ही खुटहन, बदलापुर ,सिगरामऊ, खेतासराय ,सरपतहा ,शाहगंज थानो की फोर्स और डेढ प्लाटुन पीएसी मौके पर तैनात कर दिया गया। उधर एसपी अतुल सक्सेना भी खुद मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया।फिलहाल अब स्थित पर नियंत्रण कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आभूषण व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद पिन्टू खान का दुश्मन शहाबुद्दीन के भठ्ठे से कल पुलिस ने चालिस गाय को बरामद किया था। आज पिट्टू के समर्थक शहाबुद्दीन की गिरफ्तार कराने के लिए सारा माहौल विगाड़ा है।


Related

news 3046516532400646745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item