भाविप ने गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता की आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_402.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद द्वारा गुरूवार को एक विद्यालय में गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां प्रथम सत्र में गोष्ठी एवं द्वितीय सत्र में बच्चों द्वारा हिन्दी हमारी मातृभाषा पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसके पहले भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसके बाद पूर्व प्राचार्य डा. जीएस त्रिपाठी ने हिन्दी भाषा पर बच्चों को जानकारी देते हुये कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाूषा है। इसके अलावा पूर्व प्रोफेसर लल्लन मिश्र, संतोष सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लिये कुल 98 बच्चों में से 10 बच्चों का चयन हुआ जिनमें से प्रथम दिव्यांशू दूबे, द्वितीय प्राची मौर्या व तृतीय विवेक यादव पुरस्कृत किये गये। प्रबंधक संजीव तिवारी के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभार संस्थाध्यक्ष विक्रम गुप्त ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. गौरव प्रकाश मौर्य, भृगुनाथ पाठक, बृजराज तिवारी, अतुल जायसवाल, रमेश पाण्डेय, सुजाता, सरिता पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।