मेघा डे के रूप में मना जेसीआई के संस्थापक का जन्मदिन

    जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा आयोजित जेसी वीक का समापन स्थानीय नगर के एक पैलेस में मेघा डे के रूप में हुआ जिसके मुख्य अतिथि डा. राजकुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि प्रदीप जायसवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ आंचल जायसवाल की गणेश वंदना से हुआ जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि संस्थापक के जन्मदिवस को मेघा डे के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत संस्था द्वारा सदस्यों के अभिभावकों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। वहीं अभिभावकांे के सम्मान में छोटे-छोटे बच्चों ने गीत प्रस्तुत करके सभी को भाव-विभोर कर दिया। इसी क्रम में रक्षा जायसवाल, आंचल जायसवाल, गीत जायसवाल, मीठी जायसवाल ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद जेसी वीक के चेयरपर्सन अनीता जायसवाल ने सप्ताह भर हुये कार्यक्रम को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके साथ ही संस्थाध्यक्ष गीता जायसवाल ने अपनी टीम को और प्रोत्साहित करने के लिये अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related

news 278312918892112762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item