पाक का झण्डा फूंक जताया विरोध
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_397.html
जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् के जिलाअध्यक्ष अरविन्द बैकर्स ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूका और पाकिस्तान का झण्डा जलाकर उरी में शहीद हुए 18 जवान को श्रद्वाजलिं अर्पित किया। तथा विरोध में पाकिस्तान से आये हुए आंतकवादियों ने जो घृणीत कार्य किया है, उसका परिषद् के सभी पदाधिकारी ने निन्दा किया और कहा की हमें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गर्व है कि उन्होनें शार्क सम्मेलन मे जाने के लिए मना कर दिया प्रधानमंत्री के इस कदम से चार और देशो ने भी मना शार्क सम्मेलन में जाने से मना कर दिया। जिससे पाकिस्तान कि छवि पूरे विश्व में गिरी है और मण्डल उपाध्यक्ष श्याम चन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि पाकिस्तान से आये दिन कश्मीर पर जो हमला हो रहा है और अपने यहां आतंकवादी कैम्प की ट्रेनिगं दे रहा है। हमारे कश्मीरी साथियों पर आंतक का साया मडंरा रहा है। जिससे हमारे देश में भय का आंतक बना रहता है। इसलिए विश्व के सभी देशो को मिलकर बैठ कर पाकिस्तान को अंातकवादी देश घोषित करना चाहिए। नगर अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर का सपना देखना बन्द करे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धैर्य ना तोडे़ नही तो, हमें लाहौर मेें तिरंगा फहराने से कोई रोक नही सकता। विश्व के नक्शे में पाकिस्तान का नाम ही मिट जायेगा। जिला कोषाअध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को बधाई देता हंू कि आज रात पाकिस्तान के बार्डर से पांच किलोमीटर अंदर जाकर पाकिस्तान द्वारा चलाये जा रहे आतंकी कैंप को हमारे भारतीय नौजवानों ने नष्ट कर दिया और जो भी आंतकवादी वहां थे उनको मार गिराया और सुरक्षित लौट आये इसके लिए हम प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री जी बधाई देता हूँ। जिला प्रभारी महेन्द्र नाथ सेठ, जिला उपाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल जिला युवा प्रभारी पवन जायसवाल, जिला महामंत्री गौतम सोनी, नगर महामंत्री विकास अग्रहरि, नगर कोषाअध्यक्ष चन्दे्रश साहू, नगर उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, घनश्याम गुप्ता, कल्लू नेता, रामआसरे साहू, इन्द्रजीत, देववंशी, शिवा गुप्ता, राजेश विश्कर्मा, रोहन जायसवाल, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, अशोक सिंह, अविनाश गुप्ता, रमाशंकर संेठ, राधेश्याम जायसवाल, रवि गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।