जब दुर्गन्ध से कराह उठा शहर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_385.html
जौनपुर। सफाई व्यवस्था में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही और मनमानी से राह चलना दुश्वार हो गया है। गन्दगी से महामारी फैलने की आंशका पैदा हो गयी है। नगर पालिका के गन्दगी उठाने वाले लोडर चालक की करतूत से शुक्रवार को पूरा शहर दुर्गन्ध से कराह उठा। जब शिकायत की गयी तो आनन फानन में ब्लीचिग डालकर स्थिति संभालने का प्रयास पालिका द्वारा किया गया। बताते हैं कि शहर के मोहल्ला मखदूमशाह अढ़न में सलाटर हाउस तथा अन्य आस पास की एकत्रित गन्दगी को पालिका के लोडर पर लादा गया और गन्दगी चालक की लापरवाही से पूरे शहर के प्रमुख मार्ग से सद्भावना पुल तक गिरा। इसकी वजह से शहर दुर्गन्धयुक्त हो गया और लोग नाक बन्द कर गुजरने के लिए विवश हुए। इसकी शिकायत मिलने पर पालिका ने जगह जगह ब्लीचिग का पाउडर फेकवाया लेकिन राहत नहीं मिल सकी। मकदूशाह अढ़न मोहल्ले वालों का सांस लेना कठिन साबित हो रहा है। तमाम लोग इस रास्ते को पार कर उल्टी करते देखे गये। नगर पालिका की लापरवाही से शहर के विभिन्न मोहल्लों में चुनिन्दा स्थानों पर कूड़ा जमा किया जाता है जहां नियमित तौर पर उसे उठाया नहीं जाता। दिन में 11 बजे के बाद लोडर उसे लादकर चलता है तो आने जाने वालों की फजीहत हो जाती है।