कुछ ताकते मुल्क को तोड़ने की कोशिश कर रहा है : मौलाना सफ़दर हुसैन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_378.html
जौनपुर । ईदुल अज़हा के मौके पर शिया समुदाय की नमाज़ हुसैनिया नकी फाटक में
अदा की गयी । वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने नमाज़ अदा
करायी । इस मौके पर नमाज़ अदा करने के बाद खुत्बा को संबोधित करते हुए
मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने मुल्क में अम्न सलामती की दुआ कराते हुए कहा कि
आज कुछ ताकते मुल्क को तोड़ने की कोशिश कर रहा है पर हमको ऐसे लोगो का मुह
तोड़ जवाब देना है । ताकि हमारी एकता अखंडता पर कोई आंच न आ सके । मौलाना ने
कहा कि ईदुल अज़हा के मौके पर अल्लाह की राह में दी गयी क़ुरबानी को साफ़
नियत से देनी चाहिए ताकि अल्लाह क़ुरबानी को कुबूल करे । इस मौके पर अज़ादारी
काउन्सिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम , हाजी असगर ज़ैदी , शिया कालेज के
प्रबधक् नजमुल हसन नजमी , आरिफ़ हुसैनी , आफताब हैदर , कमर जौनपुरी के साथ
हज़ारो लोग मौजूद रहे ।