केन्द्र सरकार दलितों कें लिए फिक्रमंदः सांसद

जौनपुर । भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार का गठन होने के बाद से लगातार दलितो गरीबो के लिए काम कर रही है । उनके विकास की योजनायें बना रही है । सरकार ने अप्रैल 2016 से देश की सभी  बैंको को आदेश दिया है कि वह अपने ब्रांचो से कम से कम एक महिला एवं एक अनुसूचित जाति का उद्यमी तैयार करे और उसके माल को बाजार मे बिकवाने की ब्यवस्था कराये । आंकड़ा जानने के सवाल पर कहा सितम्बर मे आयेगा । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कहा कि इस तरह अन्य कई योजनायें लाकर सरकार लगातार गरीबो के विकास का काम कर रही है । सांसद ने कहा कि प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खां ने बाबा साहब के बिरूद्ध जो ओछी टिप्पड़ी की है उससे दलित समाज दुःखी है और भाजपा बाबा के सम्मान मे भाजपा मैदान में नारा के साथ सड़क पर उतर गयी है ।  सांसद ने रोहित बेमूला को दलित मानने से इनकार किया कहा कि वह पिछड़ी जाति का है इसी लिए भाजपा ने उसका साथ देने से परहेज कर लिया । सपा व बसपा पर हमला बोलते हुए कहा दोनों दल केवल जाति की राजनीति कर सत्ता में रहना चाहते है । विकास का कोई काम नही किया है । मायावती दलितो की हितैषी कभी नही रही है । दलितो के लिए कभी संघर्ष नही किया है । चुनाव के समय उन्हे दलितो की याद आती है । जनता दोनों से ऊब चुकी है अब भाजपा को यूपी मे लाने का मन बना लिया है । कांग्रेस साफ हो चुकी है । दिल्ली मे उप्र के लोगो का बिरोध करने वाली नेता को यूपी का सीएम घोषित कर रखा  है । सांसद मछलीशहर व भाजपा जिला कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

Related

news 1104416695001506100

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item