अरहर की दाल मे खेसारी की मिलावट
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_357.html
जौनपुर। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो की बाजारों में मिलावटी खाद्य सामग्रियो की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है । अरहर की दाल की कीमत में आयी बेतहासा बृद्धि का लाभ उठाने के चक्कर मे व्यवसायी खेसारी की दाल मिला उपभोक्ताओं को ठगी का शिकार बना रहे है तो दूसरी ओर अन्य खाद्य सामग्रियो मे भी ब्यापक पैमाने पर मिलावट कर मुनाफे के लिए उपभोक्ताओ के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है । मिलावटी खाद्य सामग्रियो की बिक्री पर रोक लगाने वाला जिले का खाद्य अपमिश्रण बिभाग धन वसूली कर मूदहुं आंख कतऊं कोउ नाही कहावत को चरितार्थ कर रहा है । परचूनकी दुकानों पर सामान मिलावटी बिक रहे हैं। दुकानो पर मिलावटी दूध की सामग्री से बनी मिठाईयां डिब्बे के साथ तौली जाती है । क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षकों की छत्रछाया में ही मिलावटी सामग्रियिो की बिक्री का गोरख धंधा फल फूल रहा है