प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता : अनुपमा जायसवाल

जौनपुरI भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र की एक आवश्यक बैठक गोमती होटल वाजिदपुर तिराहा जौनपुर में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य (एमएलसी) ने किया संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया।  बैठक के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र की प्रभारी श्रीमती अनुपमा जायसवाल व क्षेत्री अध्यक्ष लक्षण आचार्य ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया तत्पश्चात सामूहिक वंदे मातरम का गीत हुआ।  बैठक में 15 जिले के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व बूथ संचरना कार्यक्रम के जिला प्रभारीगण शामिल हुएI बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व काशी क्षेत्र प्रभारी अनुपमा जायसवाल ने कहा की मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत ही मिशन 2017 में सफलता मिल सकती है जिस प्रकार मिशन 2014 में भाजपा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलाया और केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी उसी प्रकार सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर लग जायें तो प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने कहा की आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है सपा,बसपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इनका कोई जनाधार नहीं है, जनता इनके कुसासन से तंग आ चुकी है और प्रदेश में बदलाव में इस बार बदलाव कर भाजपा की सरकार बनाना चाहती हैI काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने सभी जनपदों से आये पदाधिकारियों से संगठनात्मक वृत्त लिया और सुझाव का भी आदान प्रदान किया, उन्होंने कहा की अखिलेश सरकार केवल विज्ञापनों की सरकार बनकर रह गयी है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इनकी ही सरकार में इनके मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और बसपा में आये दिन हो रहे टिकट खरीद फरोख्त के खेल को जनता देख रही है, बसपा भ्रष्टाचार के गढ़ है जहाँ दलितों के नाम पर सिर्फ छलावा किया जाता है, दलितों का जितना विकास प्रधानमन्त्री मोदी जी ने किया आज तक किसी सरकार ने नही किया है इस बार प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी तभी प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगाI क्षेत्रीय महामंत्री रामचंद्र मिश्र ने पार्टी द्वारा आयोजित आगामी कार्य योजनाओं को बताते हुए कहा की सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जनपदों में बूथ को मजबूत करके मिशन 2017 की सफलता के लिए रणनीति बनाएंI स्वागत भाषण करते हुए भाजपा जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा की जौनपुर जनपद में बूथों की संरचना पूर्ण कर ली गयी है, और इन्ही बूथ के कार्यकर्ताओं के बलपर आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी 9 सीटें भाजपा भारी मतों से जीतेगीI जिलाध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कियाI उक्त अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व काशी प्रान्त के बूथ संरचना प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा,क्षेत्रीय मंत्री दिलीप सिंह पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा, वाराणसी महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, चंदौली जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, गाजीपुर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष बलेंद्रमणि त्रिपाठी, भदोही जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र, भदोही प्रभारी डॉ रमाशंकर पाण्डेय, वाराणसी प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, इलाहाबाद जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, इलाहबाद प्रभारी विद्यासागर राय, प्रयाग गंगापार अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, इलाहाबाद महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेI बैठक के अंत में बूथ संरचना कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाले जिलाध्यक्ष मिर्जापुर बालेन्द्रमणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष जौनपुर सुशील कुमार उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भदोही हौसिला प्रसाद पाठक, सोनभद्र जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा को क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन कियाI --------------------------------------------------------------------------
 जौनपुरI भाजपा की प्रदेश महामंत्री अनुपमा  व भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के आज जौनपुर आगमान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण किया स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, शशि मौर्या, राम सिंह मौर्या, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, गिरीश चन्द्र यादव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, धरमपाल कन्नौजिया, अरविन्द सिंह, सतीश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, विजय चन्द पटेल, डॉ रंजना सिंह, संतोष सोलंकी, कृष्ण कुमार जायसवाल, पंकज जायसवाल, अखिलेश सिंह थालु, मेहीलाल गौतम, राजवीर दुर्गवंशी, राम कृष्ण बाबा, अभय राय, मनोज दूबे, पूनम विश्वकर्मा, रविन्द्र सिंह दादा, दिव्या सिंह, अतुल पाण्डेय आदि लोग रहेI

Related

news 1880670402085782206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item