आधा सत्र बीता ,नही नसीब हुई किताबें

जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में भले ही शिक्षा के नाम पर प्रति माह कराड़ो रूपये बहा रही है लेकिन शिक्षा सत्र का आधा हिस्सा बीतने को है लेकिन बिद्यालयों मे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो को अभी तक शासन की ओर से मिलने वाली  निः शुल्क पाठ्य पुस्तके नसीब नही हुई । जिसके कारण बच्चो का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है । यह एक विकास खण्ड का हाल नहीं बल्कि सभी ब्लोकों का है। बिकास खण्ड मुगराबादशाहपुर मे संचालित लगभग 150 प्राथमिक /जूनियर हाईस्कूल के छात्र बगैर पाठ्य पुस्तको के ही कैसे शिक्षा ग्रहण कर रहे है । इसका जबाब तो जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ही बता सकते है । खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि अभी तक जिले से प्राप्त कक्षा एक ,चार व छः की कुछ बिषयो की किताबे जिले से प्राप्त हुई है जिसका बितरण करा दिया गया है । अन्य कक्षाओ की किताबे जिले से मिलने पर बितरित करा दी जाएगी द्यउन्होने माना की पाठ्य पुस्तको के अभाव मे बच्चो की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ।

Related

news 1998739905757666688

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item