रत्नाकर चौबे के निलम्बन से भड़क उठा जनाक्रोश

 जौनपुर। जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के विशुनपुर मझवारा गांव में हवलदार चौबे के आवास पर युवा नेता रत्नाकर चौबे के समर्थकों की बैठक हुई जहां श्री चौबे के पार्टी से निलम्बन पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री चौबे की पार्टी में वापसी की जाय जबकि गलती जफराबाद विस क्षेत्र के विधायक की तरफ से हुई है। श्री चौबे के समर्थकों ने आरोप लगाया कि विधायक चाहते तो मामला शान्त हो जाता। श्री चौबे के खिलाफ जो कार्यवाही हुई है, वह ठीक नहीं है। यदि कार्यवाही हो रही है तो रत्नाकर के साथ विधायक सहित उनके समर्थकों के खिलाफ भी होनी चाहिये। एकपक्षीय कार्यवाही किये जाने से मामला तूल पकड़ रहा है। अन्त में उपस्थित लोगों ने चेतावनी दी कि यदि विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो हम लोग सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे। इसी क्रम में दयाराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद चौबे, हवलदार चौबे सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि रत्नाकर चौबे कार्यकर्ताओं की मजबूती हैं। इतना ही नहीं, वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। यदि उनकी वापसी अविलम्ब नहीं हुई तो एक बड़ा तबका सपा से इस्तीफा देने को मजबूर हो जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक की होगी। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। इस बाबत पूछे जाने पर रत्नाकर चौबे ने कहा कि उनके समर्थकों सहित पार्टीजनों में इस कार्यवाही से विधायक के खिलाफ आक्रोश है। मैं पार्टी का सिपाही हूं और मेरे नेता अखिलेश यादव के प्रति मेरी निष्ठा है। मैं पार्टी में था और रहूंगा भी।

Related

news 8836500407667007239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item