प्रौढ़ शिक्षा विभाग में नियुक्ति का विज्ञापन निकला फर्जी

  जौनपुर। इन दिनों प्रौढ़ शिक्षा विभाग में शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति को लेकर हलचल देखा जा रहा है, परन्तु अज्ञानता वश लोग ठगी का शिकार हो रहे है। विकास खण्ड बदलापुर की सभी ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान के नाम रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र नई दिल्ली से प्रौढ़ शिक्षा विस्तार सेवाएं के तहत आवेदन पत्र भेजा जा रहा है,उक्त आवेदन पर शासनादेश संख्या 426/15-08-2016 के अनुपालन में बारहवीं पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष  तथा मानदेय 12,500 से 21,000 प्रति माह अंकित है, आवेदन शुल्क के लिए पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा से 960 तथा विकलांगो हेतु 560, खाता संख्या 150900690000844 बाबूलाल दास नई दिल्ली के नाम जमा कर रसीद आवेदन पत्र के साथ प्रेषित करने को कहा गया है व लिफाफा भी संलग्न करना है। आवेदन शुल्क निजी खाते में जमा करवाने के कारण शंका होने पर जब प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली कार्यालय के बेसिक फोन नं० 011-23388446 पर बात की गयी तो जवाब मिला कि इस तरह कोई भी विज्ञापन कार्यालय से नहीं प्रकाशित हुआ है, यदि इस तरह से है तो  फर्जी है,ऐसा करने वाले की जॉच कर कार्रवाई की जायेगी, और बताया गया कि प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र के निदेशक आर के भट्ट हैं। इस फर्जी आवेदन में नियक्ति का पूरा अधिकार ग्राम प्रधान को दिया गया है जहॉ प्रत्येक ग्राम सभा मे चार पद दिये गये है अब लोग प्रधानो की खिदमद मे लग गये है कहीं कहीं तो प्रधानों के यहॉ बोली लगना शुरू हो गयी है। इसके साथ बैंक मे शुल्क जमा करना तथा डाक खर्च आदि औपचारिकता परी करते हुए आवेदन कर रहे हैं।

Related

news 2870773996290003548

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item