फिर से हड़ताल करने पर बनायी रणनीति

जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगाडर्स अवैतनिक अधिकारी कर्मचारी एशोसिशन की जिला इकाई की बैठक सोमवार को राजा साहब के पोखरे पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव ने बताया कि एक से सात अगस्त तक हुई जिलों की हड़ताल व कार्य बहिष्कार व आमरण अनशन के दौरान मुख्य सचिव दीपक सिघल ने आस्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। इसमें जवानों को 12 माह की ड्युटी व सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन तथा निष्कासित जवानों की बहाली पर लिखित करने का आस्वासन दिया गया था। आज तक कोई शासनादेश जारी न होने के कारण जवानों में रोष है। 28 सितम्बर को इसी स्थान पर फिर बैठक 11 बजे दिन में बुलाई गयी है। जिसमें एक अक्टूबर से सभी जिलों में अनिश्चित कालीन हड़ताल का निर्णय लिया जायेगा। एक से तीन अक्टूबर तक जिलों में कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जायेगा। 4 अक्टूबर से लखनऊ के जीपीओ पार्क में अनिश्चित कालीन अनशन शुरू होगा। उदय राज पाल, विनय कुमार मौर्य, महेन्द्र यादव, रामधनी गौतम, नरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार पाल, राजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री अनिल कुमार राय ने किया।

Related

news 4021044698100617730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item