आये दिन सुर्खियों में रहता है शाहगंज तहसील का एक चर्चित लेखपाल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_336.html
जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील का एक लेखपाल आये दिन सुर्खियों में रहता है जिसकी लाख शिकायत कर लीजिये लेकिन न जाने क्यों तहसील व जिला प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है। फिलहाल उक्त लेखपाल के मनमानेपूर्ण रवैये से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं जिनकी आंसू पोेंछने वाला कोई नहीं है। बता दें कि उक्त चर्चित लेखपाल मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है लेकिन अपनी अच्छी कमाई के बल पर शीतला चौकियां के पास मकान बनवा रखा है। क्षेत्र में कम और अपने नये मकान पर वह ज्यादा समय बिताता है। आरोपों के अनुसार बिना पैसा लिये कोई काम नहीं करता है। इतना ही नहीं, जो मन में आता है, वही काम करता है जिससे जहां उसकी जेब गरम करने वालों को फायदा होता है जबकि आम आदमी परेशान होकर भटकता है। बता दें कि जमीन, खेत आदि की खरीदादारी के बाद नामान्तरण के लिये रजिस्ट्री की मूल प्रति तहसील मंे जमा होती है जिसके बाद खसरा-खतौनी पर जमीन लेने वाले का नाम चढ़ाने के लिये लेखपाल द्वारा मौका-मुआयना किया जाता है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार ऐसे अधिकांश मामले हैं जो नामान्तरण के लिये तहसील के बाद लेखपाल के बस्ते में धूल फांक रहा है। जांच हो तो उसके सारे रिकार्ड शीतला चैकियां धाम के पास स्थित उसके मकान पर रखा है जहां सेटिंग करने के लिये वह वहीं पर लोगांे को बुला लेता है। क्षेत्र में इस बात की जोरदार चर्चा है कि उक्त लेखपाल पर सूबे के एक कद्दावर नेता का वरदहस्त प्राप्त है जिसके चलते वह मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है और तहसील/जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।