जमीन का एक टुकड़ा बना जंग का अखाड़ा ,आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_332.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में जमीन के एक टुकड़े के लिए तीन े पक्षो के लिए जंग अखाड़ा बन गया है। ग्राम प्रधान का पक्ष उस जमीन को स्कूल की जमीन बताकर उस पर विद्यालय बनवाना चाहता है। दूसरा पक्ष अपनी आबादी बताकर उस पर अपना आशियाना बनाना चाहता है। अपना जमीन होने का दावा करने वाला के तीन सगे भाई अपना हिस्सा मांग रहे है। आज सूबह इस जमीन को लेकर जमकर लाठी डण्डा चला जिसमें आठ लोग घायल हो गये। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व इसी जमीन पर विद्यालय का निर्माण कराने की मांग को लेकर इस गांव के नन्हे मुन्ने बच्चे और उनके अभिभावक डीएम को ज्ञापन सौपा था।
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि यह विवादित जमीन सन् 1965 में हुई चकबंदी में स्कूल के नाम की गयी थी। लेकिन सन् 1997 में गांव के छब्बू लाल ने राजस्व कर्मियों की मिली भगत से उस जमीन को अपनी आबादी दर्ज करा दिया। अब उनका पुत्र बेचू उस पर अपना मकान बना रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब यह मामले मेरे संज्ञान में आया तो मैने इसका मुकदमा किया। इस समय कमिश्नरी में मुकदमा विचाराधीन है। उधर एसडीएम कोर्ट से स्टे आर्डर भी है। आज सूबह उस जमीन पर विपक्षी का बेटा बेचू लाल निमार्ण कार्य करा रहा था निर्माण को रोकने को लेकर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी है। जिसमें दोनो पक्ष से आठ लोग घायल हो गये है। जिसमें दो महिलाओ की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि यह विवादित जमीन सन् 1965 में हुई चकबंदी में स्कूल के नाम की गयी थी। लेकिन सन् 1997 में गांव के छब्बू लाल ने राजस्व कर्मियों की मिली भगत से उस जमीन को अपनी आबादी दर्ज करा दिया। अब उनका पुत्र बेचू उस पर अपना मकान बना रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि जब यह मामले मेरे संज्ञान में आया तो मैने इसका मुकदमा किया। इस समय कमिश्नरी में मुकदमा विचाराधीन है। उधर एसडीएम कोर्ट से स्टे आर्डर भी है। आज सूबह उस जमीन पर विपक्षी का बेटा बेचू लाल निमार्ण कार्य करा रहा था निर्माण को रोकने को लेकर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी है। जिसमें दोनो पक्ष से आठ लोग घायल हो गये है। जिसमें दो महिलाओ की हालत नाजुक बतायी जा रही है।