भक्ति से आता है जीवन में निखारः सुखदेव सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_330.html?m=0
जौनपुर। भक्ति के बिना जीवन नीरस हो जाता है। भक्ति से ही जीवन में निखार आता है। भक्त हमेशा प्रभु की भक्ति में ही तल्लीन रहता है। भक्ति ही है जो भक्त और भगवान के बीच की कड़ी है। हर किसी के जीवन में भक्ति वाला पहलू मजबूत हो। प्रेम के बिना भक्ति संभव नहीं है। उक्त उद्गार नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में रविवार को उपस्थित विशाल संतसमूह को सम्बोधित करते हुये इलाहाबाद से आये सुखदेव सिंह क्षेत्रीय संचालक ज्ञान प्रचारक ने व्यक्त किया। मंच का संचालन जय प्रकाश ने किया। इस अवसर पर डा. राम नरायन, विरेन्द्र सिंह, सावन सिंह, राजेश प्रजापति, मीडिया प्रभारी उदय नारायण जायसवाल, रामसिंह, राधेश्याम द्विवेदी, शकील अहमद, प्रीतम, सेजल, आंचल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।