जेसी सप्ताह के तीसरे दिन सम्पन्न हुआ स्लो साइकिल रेस
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_324.html
जौनपुर।
जेसीआई जौनपुर द्वारा नगर पालिका मैदान में स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया
गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री घनश्याम यादव (यातायात निरीक्षक) रहे। जिसमें
बालिकाओं में प्रथम स्थान समृद्धि साहू व दूसरा स्थान तपस्या गुप्ता रहीं।
बालकों में प्रथम स्थान इरफान मंसूरी, दूसरा स्थान अवधेश कुमार एवं तीसरा
स्थान मो. शीबू का रहा। जिसके पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा
कि आज जेसी वीक का तीसरा दिन जेन्डर इक्वालिटी डे था। इसलिए इस प्रतियोगिता
के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लेकर एक समान होने का परिचय दिया। अध्यक्ष
विवेक प्रताप सेठी ने कहा कि स्लो साइकिल रेस का उद्देश्य यातायात नियमों
का पालन करना, सेफ सिटी व सेफ चलने का निवेदन किया। सप्ताह चेयरमैन एचजीएफ
जेसी ई. हसन अब्बास व सर्वेश जायसवाल ने कहा कि जेसी सप्ताह के अंतर्गत हर
वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है और आगे भी होता रहेगा। मण्डलाधिकारी रत्नेश
गुप्ता व केके जायसवाल ने सभी को ट्रॉफिक नियमों के बारे में बताया और
पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल ने कहा
कि हम धीरे चल के ही ट्रॉफिक नियमों का पालन कर सकते हैं व दुर्घटना से बच
सकते हैं। संयोजक विष्णु सहाय ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सचिव
आलोक सेठ ने किया।
आज
ही के दूसरे कार्यक्रम में गणेश जी प्रतिमा विसर्जन में कोतवाली चौराहा पर
एक कैम्प लगाया इसमें निःशुल्क चाय, पानी व बिस्किट, नाश्ते का प्रबन्ध
किया गया जिसके संयोजक गणेश साहू रहे। दोनों कार्यक्रमों अभिताष,
धर्मेन्द्र, आशुतोष, मनीष, संजय गुप्ता, प्रदीप, राजकुमार, विशाल, दीपक,
राजेन्द्र, अजय नाथ, सलमान शेख, नीरज आदि ने अपना सहयोग दिया।