कायम रहेगी गंगा जमुनी तहजीब
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_319.html
जौनपुर। आज सायं जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक
अतुल सक्सेना के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की शारदीय
नवरात्र/दुर्गापूजा/दशहरा त्योहार, मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए
एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व संासद कमला प्रसाद सिंह, कैलाश नाथ
विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, यू0पी0 सिंह, इन्द्रभान सिंह इन्दू, हाजी
मो0 तौफीक, अनिल अस्थाना, शशांक सिंह रानू, मनीष देव, मोतीलाल यादव,
विन्ध्याचल सिंह, गणेश जी सानू, अलीमंजर डेजी, साजिद हमीद, पूर्व विधायक
हाजी अफजाल, तहसीन अब्बास, शिवकुमार साहू, नवीन सिंह, आजम जैदी, दिलदार
अहमद, संजीव यादव, असलम शेर खॉ, डा0 शकील अहमद, संजीव कुमार साहू ने
विद्युत, पेयजल, सफाई, सडक मरम्मत, नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा तथा सुरक्षा
व्यवस्था पर बहुमूल्य सुझाव दिये सभी सदस्यों ने गंगा जमुनी एकता को बनाये
रखने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने समिति के सदस्यों से
अनुरोध किया कि कही भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस/जिला
प्रशासन को जानकारी उपलब्ध करायें ताकि तत्काल मौके पर कार्यवाही की जा
सके। सभी से अपेक्षा किया कि मिल जुल कर सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने में
सहयोग करे। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने समिति के सदस्यों द्वारा
उठाये गये समस्याओं को तत्काल निदान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा
कि कन्ट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारी के साथ मैं स्वयं रहूॅगा जहा इस बात की
निगरानी कि जायेगी कही भी किसी प्रकार की जनमानस को असुविधा न हो। त्यौहार
के पहले सड़कों को समतलीकरण करा लिया जायेगा व गढ्ढामुक्त कर दिया जायेगा
तथा वैकल्पित व्यवस्था कर ली जायेगी। उन्होंने दुर्गापूजा/विजयदशी की
शुभकामना तथा मुहरर्म की संवेदना व्यक्त किया।
इस
अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र,
पुलिस क्षेत्राधिकारियों/ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता
ए0सी0 सोनौदिया, अधि0अभि0 लोनिवि के0जी0 सारस्वत, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय
रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अमित
राय, सहित अन्य पूजा समिति कमेटी व मरकजी कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।