डायरिया पीड़ित मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग टीम पहुंची
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_318.html
खेतासराय (जौनपुर)।नगर के डोभी मोहल्ला में डायरिया फैलने की सूचना पर
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो उठा।पीएचसी सोंधी के प्रभारी डा.डीएस
यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं के साथ मोहल्ले में
पहुंची। टीम ने पीड़ितों को ओआरएस और आवश्यक दवाएं दी।
साफ सफाई के अभाव में उक्त मोहल्ला डायरिया के चपेट में आ गया।धीरे-धीरे डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती गयी। परिजनों ने पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी के प्रभारी चिकित्सक डा.डीएस यादव को मिली।शनिवार को वह अपनी टीम के साथ डोभी मोहल्ले में पहुंचे।पीड़ितों को दवाएं देने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
टीम अस्पतालों में भर्ती डायरिया के रोगियों से भी मिला।डा. डीएस यादव ने रोगियों के परिजनों को हर सम्भव इलाज करने का भरोसा दिया।उन्होंने ने बताया कि मोहल्ले में साफ हफाई के लिये नगर पंचायत अधिऐ को पत्र लिखा है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय.कुमार सिंह, एएनएम चिन्ता राय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शीतला प्रसाद, राम मिलन यादव आदि रहे।
साफ सफाई के अभाव में उक्त मोहल्ला डायरिया के चपेट में आ गया।धीरे-धीरे डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती गयी। परिजनों ने पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी के प्रभारी चिकित्सक डा.डीएस यादव को मिली।शनिवार को वह अपनी टीम के साथ डोभी मोहल्ले में पहुंचे।पीड़ितों को दवाएं देने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
टीम अस्पतालों में भर्ती डायरिया के रोगियों से भी मिला।डा. डीएस यादव ने रोगियों के परिजनों को हर सम्भव इलाज करने का भरोसा दिया।उन्होंने ने बताया कि मोहल्ले में साफ हफाई के लिये नगर पंचायत अधिऐ को पत्र लिखा है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।टीम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय.कुमार सिंह, एएनएम चिन्ता राय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शीतला प्रसाद, राम मिलन यादव आदि रहे।