आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जलायी साड़ी
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_317.html
जौनपुर। मानदेय में वृद्धि करनेकी मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का धरना गुरूवार को अठारहवे दिन जारी रहा। इस दौरान कार्यकत्रियों ने सरकार से दी गयी साड़ियां जलाकर विरोध जताते हुए सरकार से मांग पूरी करने को कहा। धरने में अनेक गांव से आयी सैकड़ों कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि यदि सरकार प्रदेश नेतृत्व को वार्ता के लिए नहीं बुलाती और मानदेय पर विचार नहीं करती तो प्रदर्शन और उग्र होगा। महामंत्री सुनीता यादव ने कहा कि शासन प्रशासन लगातार कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त करने की धमकी दे रहा है। उन्होने कार्यकत्रियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इन धमकियों से न डरें तथा एकता और संख्या बल बनाये रखे। अन्ततः उनकी मागों को मांगना पड़ेगा क्योकि मांग जायज है। शान्तिपूर्ण तरीके से मांग रखने का उन्हे अधिकार है। इस अवसर जिले के सभी ब्लाकों से आयी बडड़ी संख्या में कार्यकत्रियों ने अपनी भागीदारी जतायी।