जौनपुर। किसान महायात्रा के 5वें दिन कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने शनिवार को नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन से रोड शो शुरू किया। यहां से निकली रोड शो जिला अस्पताल, गल्ला मण्डी, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू, ओलन्दगंज, टीडी कालेज रोड, जेसीज चौराहा, रोडवेज तिराहा, जेल रोड, कलेक्टेªट कचहरी, दीवानी कचहरी होते हुये गांधी चौराहा पहुंचकर सभा के रूप मंे परिवर्तित हो गयी। इस दौरान श्री गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुये कहा कि उन्होंने विदेश से काला धन वापस लाने का वादा किया था। हर घ्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये डलवाने की बात कही थी लेकिन यह सब झूठ साबित हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी ने पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया लेकिन यह किसानों के लिये भी करना पड़ेगा। मोदी सरकार ने युवाओं को कितनी नौकरी दी? जबकि यूपीए ने लाखों नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि मोदी ने गिनती के उद्यमियों का कर्ज 1 लाख 10 हजार करोड़ माफ किया जबकि किसान व छात्र के लिये कुल 10-11 करोड़ रूपये का खर्च आता है। हम किसानों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने देंगे। बिजली का बिल हाफ एवं कर्जा माफ कराकर ही दम लेंगे। हम करोड़ों किसानों की कर्जे की पर्ची लेकर मोदी के पास जायेंगे। किसान त्रस्त हैं लेकिन मोदी मस्त हैं। कभी जापान तो कभी चीन जाते हैं। किसान दाल 40 रुपये प्रति किलो में बेचता है और खरीदता है 200 रुपये प्रति किलो। इसके बाद श्री गांधी रोड शो करते हुये लाइन बाजार, वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, सिपाह होते हुये गौराबादशाहपुर के बाद आजमगढ़ के लिये चले गये। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह, पिण्डरा विधायक अजय राय, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री कृपाशंकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार समीपवर्ती अम्बेडकरनगर जनपद से जनपद की सीमा में राहुल गांधी का काफिला प्रवेश किया। यहां जेसीज चौराहा, इमरानगंज, मौलाना आजाद इण्टर कालेज, गोरारी बाजार में रोड शो के बाद काफिला खेतासराय पहुंचा। यहां मनेछा बाजार, गुरैनी, जपटापुर, कोइरीडीहा, भकुरा मोड़ होते हुये राहुल गांधी का काफिला पूर्वांचल विश्वविद्यालय, सिद्दीकपुर, कुत्तूपुर बाईपास, आदमपुर पहंुचा। इसके बाद रोड शो का काफिला विशेषपुर मोड़ से भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंचा।