शांति समिति की बैठक में उठे मुद्दे
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_314.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) थाना परिसर में एस ओ संतोष कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में शांत समिति की
बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी त्योहारों दशहरा,दुर्गा पूजा व भरत मिलाप और
मोहर्रम को आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की सभी से अपील की गयी। बैठक
में साफ-सफाई,सड़क व बिजली का मुद्दा छाया रहा । एस ओ ने समस्याओं के
निराकरण का लोगों को आश्वासन दिया ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने कस्बे में सड़क किनारे बह
रहे नालियों के गंदे पानी से फैल रही गंदगी की साफ-सफाई कराने तथा व्यापार
मंडल के महामंत्री मो.इकराम अंसारी ने सड़क पर हुए जगह-जगह गड्ढों से
मोहर्रम के जुलूस व भरत मिलाप की झांकियां निकालने में दुश्वारी की बात
कही। रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिशंकर बाबा ने भरत मिलाप के मौके पर दो
टैंकर पेयजल की व्यवस्था कराने को व प्रधानों ने त्योहारों पर विधुत की
आपूर्ति में सुधार का मुद्दा उठाया ।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार राय, प्रधान नवीन साहू, सुरेंद्र सिंह, विष्णु दत्त, विनय मिश्रा, सुजीत जायसवाल, दिनेश सोनकर, अतीक़ुर्रहमान, हरिश्चन्द्र यादव, आतिश सोनकर, अरशद नज़मी, कैसर रिजवी, विष्णुदत्त त्रिपाठी, तारिक अंसारी, अन्य मौजूद रहे।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज अजय कुमार राय, प्रधान नवीन साहू, सुरेंद्र सिंह, विष्णु दत्त, विनय मिश्रा, सुजीत जायसवाल, दिनेश सोनकर, अतीक़ुर्रहमान, हरिश्चन्द्र यादव, आतिश सोनकर, अरशद नज़मी, कैसर रिजवी, विष्णुदत्त त्रिपाठी, तारिक अंसारी, अन्य मौजूद रहे।