आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस फेल

  जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनो अपराधो का पारा चढ़ता नजर आ रहा है ।वही चोरी, रंगदारी, शिशु अपहरण जैसी बड़ी घटनाएं घट चुकी है। और पुलिस इन घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस की सुस्ती का लाभ उठाकर हौसला बुलंद अपराधी एक के बाद एक जघन्य घटनाओं को अंजाम देते चले आ रहे है। जिसके चलते व्यापारी तथा आम नागरिक भयभीत है और शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबकने  के लिए मजबूर है। गौर तलब हो कि 14 जुलाई को थौर गांव में संचम बिंद के घर से 50 हजार नगदी सहित तीन लाख के जेवरात की चोरी हुआ था  , 16 जुलाई को गुड्डू सोनकर निवासी हौज का नवजात शिशु  अपहरण की वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दिया था।  2 अगस्त को प्रेम प्रकाश प्रजापति मकरा तथा सिकंदर बाकराबाद की बाइक चोरी हुई , 2 अगस्त को कस्बे में स्थित विद्युत पावर हाउस के सामने अमर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से लाखों का गार्डर चोरी, 6 अगस्त को दिग्विजय सिंह निवासी राजेपुर सोलर लाइट कारोबारी से 2लाख रूपया की नगद लूट,  24 अगस्त को बीबनमऊ निवासी बरफा देवी के  घर में से साइकिल चोरी, 3 अगस्त को सुभाष चंद निवासी लोहगाजर के मशीन से समरसेबुल की चोरी तथा 3 सितंबर को दयाशंकर गौड़ के घर से 17 हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी हुसेपुर गांव मे हुयी, चोरी सहित क्षेत्र में अन्य भी घटनाये घटित हुई है। इसके अलावा छेड़खानी, बलात्कार, दहेज हत्या, मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल रही है ।उपरोक्त घटनाओं का आज तक खुलासा न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। व्यापारी से लेकर आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है कि कब कहां कौन सी घटना मेरे साथ घट जाय। देखना अब यह है कि इन सभी घटनाओं का खुलासा होगा कि पूर्व की भाँति यह  फाईलो मे सिमट कर रह जायेगी।

Related

news 9098713838874016040

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item